कैबनेट क बैठक के नर्णय आज mp 29/05/2018

माकपा नेता कुशाल भारद्वाज 2012 व 17 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी। अब जिला परिषद की भराडू वार्ड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इन दिग्गजों को नकार चुकी जनता जिला परिषद चुनाव में कितनी तवज्जो देगी इसका फैसला भी अगले माह हो जाएगा।