पटए क बैठक क उद्देश्य

विकास खंड भिलंगना में लगातार बढ़ रहे रसोई गैस की किल्लत को देखते हुए जनता की मांग पर सरकार ने बिनकखाल, आखोडी और घुत्तू क्षेत्र के देव¨लग में सब स्टेशन खोलने की स्वीकृति दी थी, लेकिन मामला विगत दो सालों से अधर में ही लटका हुआ है। इस छोटी गैस सर्विस सेंटर के खुलने से लोगों को 35 से 40 किमी की दूरी नाप कर रसोई गैस के लिये घनसाली गैस गोदाम के चक्कर नहीं काटने पड़ते और उपभोक्ताओं को गांव के नजदीक ही रसोई गैस उपलब्ध हो जाती लेकि न सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण समस्या जस की तस है। एक सिलेंडर को भरने के लिए कई बार तो दो दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। गैस न मिलने पर लोगों की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दर ¨सह कठैत, हुकम ¨सह, विनोद तिवारी, आदि लोगों का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार व प्रशासन को शीघ्र ही स्वीकृत छोटी गैस एजेंसी को खोला जाए, जिससे उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात मिल सके।