एफएटएफ बैठक 2020

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम सुमाड़ी का भ्रमण किया। इस अवसर पर बरातघर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 67 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें से 31 ग्रामीण वायरल बुखार से ग्रसित पाए गए, जिसका उपचार किया जा रहा है। सीएमओ ने बरसात के मौसम में ग्रामीणों को सफाई के प्रति विशेष एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि मच्छरों को पनपने ही नहीं दिया जाए। बताया कि ग्राम सुमाड़ी में वायरल बुखार के दृष्टिगत स्वास्थ्य टीम गठित कर उसे आगामी दो दिनों तक गांव में ही कैंप करने को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर डा. कपिल तिवारी, चीफ फार्मेसिस्ट केएन सेमवाल, एसबी गौड़, बीएस नेगी, एएनएम शशिबाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।